रामअनुज/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)  सोमवार को आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां परखेंगे. इसके अलावा वह एलटी चयनित 1350 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.  मुख्यमंत्री इस दौरान युवाओं को संबोधित भी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियुक्ति पत्र बांटेंगे सीएम धामी
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय में 11:00 आयोजित किया जाएगा. एलटी चयनित 1350 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. प्रदेश सरकार युवाओं के मुद्दों को लेकर गंभीर है. युवा काफी समय से नियुक्ति की मांग कर रहे थे.


सीएम धामी के आज के कार्यक्रम
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम 
10:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैंप कार्यालय में शासकीय कार्य करेंगे. सुबह 11:00 विद्यालय शिक्षा विभाग के चयनित एलटी अभ्यर्थियों को  नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.


बैठक में चारधाम यात्रा की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई निर्णय
सीएम धामी सचिवालय में पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. गौर हो कि इस बार 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.  कपाट खुलने की तारीख तय होने के साथ ही सरकार भी चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चारधाम यात्रा की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई निर्णय हो सकते हैं. पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का ट्रायल शुरू कर दिया है. 21 फरवरी से विधिवत रूप से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा सकेंगे.


UP Budget 2023 Live: आज से यूपी विधानमंडल का बजट सत्र, संयुक्त सत्रों को संबोधित करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन, 22 को पेश होगा बजट


विधानसभा में सपा की कमान संभालेंगे शिवपाल यादव!, चाचा-भतीजे की एकजुट होकर बजट में योगी सरकार को घेरने की रणनीति