UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Uttar Pradesh Budget Session) 20 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह 10 मार्च तक चलेगा. स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) की ओऱ से तय बजट के कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान सपा विधायक सदन के वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. राज्यपाल ने योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
Trending Photos
UP Budget 2023 Live: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने तख्ती लेकर सदन में नारेबाजी की. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को सदन में पेश होगा. योगी आदित्यनाथ सरकार आय-व्यय को 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी. बता दें कि 20 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद का संयुक्त अधिवेशन हुआ. इस बजट में सरकार का खास फोकस शिक्षा पर रहेगा. इतना ही नहीं 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के इस बजट में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की छाप भी नजर आ सकती है.