देहरादून: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने उठाए बीजेपी की नीयत पर सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand997461

देहरादून: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने उठाए बीजेपी की नीयत पर सवाल

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी चाहती है कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बने. सरकार अब राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह ऐलान भी किया था कि प्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनेगा और उससे पहले एक समिति इसके हर पहलू पर अध्ययन करेगी.

देहरादून: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने उठाए बीजेपी की नीयत पर सवाल

कुलदीप नेगी/देहरादून: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में उठ रहे जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. उत्तराखंड सरकार प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की दिशा में कसरत करने पर जुटी है तो कांग्रेस ने इसकी टाइमिंग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. 

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी चाहती है कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बने. सरकार अब राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह ऐलान भी किया था कि प्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनेगा और उससे पहले एक समिति इसके हर पहलू पर अध्ययन करेगी.

डेमोग्राफिक परिवर्तन पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

जल्द कानून बने जनसंख्या नियंत्रण-देवेंद्र भसीन
सूत्र बताते हैं कि संघ भी चाहता है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द कानून बने. यही वजह है कि राज्य सरकार ने इस दिशा में कसरत तेज कर ली है. इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए अब यूपी के कानून का भी अध्ययन किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि आज जनसंख्या पूरे विश्व के सामने गंभीर समस्या में से एक है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की दिशा में सरकार के प्रयास स्वागत योग्य हैं और यह महज देश व प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि मानवता के भी पक्ष में है.

बीजेपी कर रही राजनीति-राजेश धर्माणी
कांग्रेस सरकार की नीयत पर ही सवाल उठा रही है. कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी कहते हैं की इस दिशा में जितना योगदान इंदिरा गांधी का रहा उतना किसी का नहीं. लेकिन उस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया था. राजेश धर्माणी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस पर केवल राजनीति कर रही है.

Gold Rate Today: सोने-चांदी में नरमी या उछाल, जानें लखनऊ-कानपुर में आज क्या चल रहा भाव

भारी-भरकम सांड की कलाकारी देख दंग रह गए लोग, बाहर से जबरदस्त अंदाज में लगाई छलांग

WATCH LIVE TV

 

Trending news