UBSE board result 2023: उत्तराखंड 10वीं-12वीं के रिजल्ट की डेट का ऐलान, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Uttarakhand 10th and 12th Board Exam Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. छात्र-छात्राओं ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
Uttarakhand 10th and 12th Board Exam Result 2023: उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है. उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. 25 मई 2023, गुरुवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकेंगे.
कहां देख पाएंगे रिजल्ट
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे परिणामों की घोषणा की जाएगी. नीचे वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है.
Jyeshta Vinayak Chaturthi 2023: ज्येष्ठ की विनायक चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त
कब हुई थी बोर्ड परीक्षा
इस साल उत्तराखंड की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 मार्च से 6 अप्रैल के बीच किया गया था. एग्जाम एक ही पाली में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गईं. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हुई थीं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में कुल 1253 केंद्र बनाए गए थे. जानकारी के मुताबिक इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 2 लाख 57 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए एग्जाम सेंटर पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Mangalwar Upay: हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं ये चीजें, हर मनोकामना होगी पूरी
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्ट ( How To Download Uttarakhand 10th-12th Board Exam Result)
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद रिजल्ट के जनरेट लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी पर्सनल डिटेल जैसे रोलनंबर आदि को दर्ज कर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका परिणाम खुलकर स्क्रीन के सामने आ जाएगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
प्रयागराज: नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर लगी रही होड़, देखिए कैसे की गई जरूरी तैयारियां