चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, उसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. चंपावत के करीब ही गुरु गोरखनाथ का मंदिर भी है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में न सिर्फ चंपावत आएंगे, बल्कि अपने गुरु के मंदिर भी आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐतिहासिक जीत दिलाने में प्रचारकों का योगदान
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के प्रयास से इस समय चंपावत को कांग्रेस विहीन बनाने का काम किया गया है. वहीं, सीएम धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने में स्टार प्रचारकों का अहम योगदान भी रहा है और आगे भी रहेगा. 


गाजीपुर में OP Rajbhar समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला


जन-जन तक पहुंचेगा पार्टी का काम
चंदन राम दास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी स्टार प्रचारकों के माध्यम से जन-जन तक पार्टी का संदेश पहुंचाया जा सकेगा. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री धामी के काम और कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. 


योगी आदित्यनाथ का किाय स्वागत
चंदन राम दास ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने में स्टार प्रचारकों का अहम योगदान होगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य-देश के सभी स्टार प्रचारकों का स्वागत करते हैं जो चंपावत में आकर मुख्यमंत्री धामी के प्रचार में अपना योगदान देंगे.


केदारनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या देख बढ़ाई गई समय अवधि, रात 10:30 बजे तक दर्शन देंगे बाबा केदार


31 मई को होना है मतदान
बता दें, चंपावत उपचुनाव का मतदान 31 मई को है. इसके लिए भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर धामी ने और कांग्रेस पत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है.


WATCH LIVE TV