गाजीपुर में OP Rajbhar समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1180942

गाजीपुर में OP Rajbhar समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

FIR Against OP Rajbhar: इस केस में ओम प्रकाश राजभर का आरोप था कि जब वह गांव से ब्रह्मभोज कर लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और लाठियां चलाने लगे. इसके बाद विवाद बढ़ गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि वह कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सुभाषपा नेता का काफिला खड़ा था. इस दौरान उनकी गाड़ी से किसी ग्रामीण की बाइक को टक्रक लग गई और विवाद शुरू हो गया.

गाजीपुर में OP Rajbhar समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दरअसल, बीते मंगलवार को सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर पर हमले की खबर सामने आई थी. बताया जा रहा था कि वह गाजीपुर में अपने विधानसभा क्षेत्र में ब्रह्मभोज पर गए थे. उसी दौरान उनपर लाठियां चलाई गईं. इस मामले में सुभसपा नेताओं की तहरीर पर गांव वालों पर भी केस दर्ज किया गया है.

केदारनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या देख बढ़ाई गई समय अवधि, रात 10:30 बजे तक दर्शन देंगे बाबा केदार

गांव वालों पर भी दर्ज केस
गौरतलब है कि करीमुद्दीनपुर थाने में ओपी राजभर के साथ उनके 15 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. राजभर और बाकी 15 नेता-कार्यकर्ताओं पर धारा 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं, पार्टी नेताओं की तहरीर पर गांव वालों के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में केस हुआ है. इसमें 15-16 ग्रामीण शामिल हैं.

क्या था 10 मई को हुआ विवाद
इस केस में ओम प्रकाश राजभर का आरोप था कि जब वह गांव से ब्रह्मभोज कर लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और लाठियां चलाने लगे. इसके बाद विवाद बढ़ गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि वह कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सुभाषपा नेता का काफिला खड़ा था. इस दौरान उनकी गाड़ी से किसी ग्रामीण की बाइक को टक्रक लग गई और विवाद शुरू हो गया.

घर के एक बर्तन में मिले सैकड़ों जहरीले कोबरा सांप, देख दहशत में आ गया पूरा गांव

राजभर ने पुलिस और मीडिया को दी जानकारी
विवाग के बाद ग्रामीण युवक गांव वापस गया और अपने लोगों को यह बात बताई. इसके बाद उसके साथ कई और लोग वापस आए और असली विवाद फिर छिड़ गया. इस घटना की जानकारी खुद राजभर ने पुलिस और मीडिया को दी. उन्होंने कहा यहां पर विधायक पर भी हमला हो रहा है. यहां विधायक भी सेफ नहीं हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news