देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को देहरादून में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर सियासी तीर छोड़े. साथ ही मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. संबोधन के दौरान शाह ने कुछ ऐसा कहा जिससे कयास लगाए लग रहे हैं कि पुष्कर धामी ही अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में भाजपा सरकार में आई विकास की बयार
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई जब यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनीं. लेकिन गड्ढ़ा बहुत बड़ा है और पांच साल में नहीं भरेगा, इसलिए जनता एक मौका और दे. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम पुष्कर धामी की टीम उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे. अमित शाह ने कहा कि घर में मटका खरीदना होता है तो उस पर टकोरा (मटका कच्चा है या पक्का ये देखने के लिए) लगाते हैं. तो आप भी कौन सी सरकार चुननी यह टकोरा लगाकर देखना. वरना ये (कांग्रेस) फिर से तुष्टीकरण की राजनीति करेंगे. काम कुछ नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार की बयार आ जाएगी. उत्तराखंड में विकास की शुरुआत हुई है, उसको समर्थन दीजिए.


देहरादून में बोले अमित शाह: नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़वाती थी कांग्रेस सरकार, हरदा को दी चुनौती


पुष्कर धामी को दीजिए मौका- अमित शाह
गृहमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले दिनों में कोई गलत फैसला न लें. शाह ने कहा कि हम लोग विकास को मानते हैं. गरीबों का दर्द जानते हैं क्योंकि हमारे नेता चाय बेचने वाले परिवार में पैदा हुए. उन्होंने अपील की कि भारतीय जनता पार्टी का साथ दीजिए, प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करें और पुष्कर धामी को मौका दें, हम उत्तराखंड को बदल देंगे. 


''हम चाह दें तो SP का 60% नेतृत्व भाजपाई होगा, लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं करना''


कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है
अमित शाह ने पूर्व सीएम हरीश रावत को घेरते हुए विकास पर बहस की खुली चुनौती दे दी. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के दौरान मैं उत्तराखंड आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की. मुझे बताया कि शुक्रवार को नेशनल हाईवे ब्लॉक कर जुमे की नमाज पढ़ी जाती है. मैंने इसका कारण पूछा तो बताया गया कि कांग्रेस सरकार ने इसकी अनुमति दे रखी है. कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती. क्या इस नीति से देवभूमि का विकास होगा? नहीं हो सकता. इसलिए आने वाले समय में उत्तराखंड की जनता कोई गलत फैसला न ले.


WATCH LIVE TV