Uttarakhand Hindi News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली हाउसवाइफ प्रतिभा थपलियाल आज बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं और दूसरों को फिट रहने की प्रेरणा दे रही हैं.
Trending Photos
रामअनुज/देहरादून: आज की भागमभाग की जिंदगी में इंसान भले ही अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहा है. मगर फिटनेस का ग्लैमर बढ़ रहा है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली हाउसवाइफ प्रतिभा थपलियाल आज बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं और दूसरों को फिट रहने की प्रेरणा दे रही हैं.
कहते हैं कि इंसान के मजबूत इरादों के आगे हर मुश्किल बौनी हो जाती है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाली प्रतिभा थपलियाल हाउसवाइफ हैं, उनके दो बच्चे भी हैं. इस साल मार्च 2022 में उन्होंने सिक्किम में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश में चौथा स्थान हासिल किया है. उनका कहना है कि 2018 में फिटनेस के लिए जिम करना शुरू किया था.
हाउसवाइफ से किस तरह से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहुंची. इस बारे में उनका कहना है कि 2018 में एक बार इनकी सेहत खराब हुई डॉक्टर ने वर्कआउट करने के लिए सलाह दी और फिर उनका इरादा बदल गया और वहीं से उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बारे में सोचना शुरु कर दिया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने से उनका हौसला बुलंद है. अब वह एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना चाहती हैं. उनका कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी शामिल होना चाहती हैं.
प्रतिभा थपलियाल का कहना है कि हाउसवाइफ का काम करती हैं, घर का कामकाज निपटाने के बाद जिम के लिए समय निकलती हैं. पहले वेट को कम करने के लिए जिम की थी. मगर आज अवॉर्ड जीतने के लिए काम कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर इंसान के इरादे मजबूत हों तो किसी मुकाम को हासिल कर सकता है.
उनका कहना है कि ऐसी महिलाएं जो हाउसवाइफ हैं और घरों में काम करती हैं. उन्हें भी अपने लिए वक्त निकालना चाहिए और फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करनी चाहिए. अगर एक महिला स्वस्थ रहती है तो अपने परिवार के सभी सदस्यों को स्वस्थ रख सकती है. फिलहाल जिस तरह से प्रतिभा ने फिटनेस को लेकर जिम करना शुरू किया था और आज राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही हैं. स्वस्थ रहने के साथ देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं और दूसरों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दे रही हैं.
नीचे देखें वीडियो