कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखंड में 1 जुलाई से 75 माइक्रोन तक के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया दिया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरे प्रदेश में चल रही हैं. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेश के बाद शहरी विकास विभाग ने भी दिशा निर्देश जारी किया हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और भाई गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस


आगामी 1 जुलाई से प्लास्टिक ये चीजें होंगी बैन 
शहरी विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत आगामी 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के स्ट्रॉ, चम्मच, प्लेट, थर्माकोल और थर्माकोल से बनी चीजों पर प्रतिबंध लगेगा. इस संबंध में निदेशालय द्वारा दिशा निर्देश के तौर पर सभी निकायों को एक पत्र भी भेजा गया है. जिसमें पुरानी गाइडलाइन में संशोधन कर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा गया है.


भारत से नेपाल जाना हुआ और भी आसान, 21 जून से IRCTC चला रही खास Train


उत्तराखंड के 13 निकायों को प्रतिबंध के बाबत नोटिफिकेशन जारी 
आपको बता दें कि अभी तक उत्तराखंड के 13 निकायों की तरफ से 75 माइक्रोन तक के प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, बाकी के नगर निकायों द्वारा अभी इस संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी कर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.


WATCH LIVE TV