Uttarakhand में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश तो कहीं छाए रहे बादल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1224571

Uttarakhand में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश तो कहीं छाए रहे बादल

रविवार को उत्तराखंड में मौसम सुहना हो गया. कुछ जिलों में बारिश हुई तो कहीं बादल छाए हुए हैं. मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है.

Uttarakhand में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश तो कहीं छाए रहे बादल

देहरादून:रविवार को उत्तराखंड में मौसम सुहना हो गया. कुछ जिलों में बारिश हुई तो कहीं बादल छाए हुए हैं. मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की दस्तक के पहले मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने के भी आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

मैदानी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा. पिछले दिनों राजधानी दून में अधिकतम तापमान 41 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news