वाराणसी हादसा: नई कार खरीदकर लाए थे ससुर-दामाद, पलभर में मातम में बदली खुशी
Advertisement

वाराणसी हादसा: नई कार खरीदकर लाए थे ससुर-दामाद, पलभर में मातम में बदली खुशी

गाड़ी खरीद के दोनों वापस लौट रहे थे, कि तभी हादसा हो गया. हादसे में राजेश के ससुर की मौके पर ही मौत हो गई

घायल राजेश का इलाज बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

नई दिल्ली/वाराणसी: वाराणसी हादसे ने कई परिवारों को कभी न भूलने वाला दुख दिया है. मंगलवार की शाम अमंगल हो गई. एक साथ 18 लोगों शव जमीन पर बिछ गए और 25 लोग घायल हो गए. इस हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए, तो कोई अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैे. नख्खी घाट के रहने वाले राजेश भास्कर भी घर से अपने ससुर के साथ निकले थे, लेकिन हादसे में ससुर को खो दिया. राजेश भास्कर बताते हैं कि मंजर इतना भंयकर था कि दोबारा याद करके रूह कांप जाती है. 

  1. नई कार खरीदकर लौट रहे थे राजेश भास्कर 
  2. हादसे में राजेश भास्कर के ससुर की मौत
  3. घंटों बाद घायल को निकाला, अस्पताल में भर्ती

नई गाड़ी लेने गए थे ससुर-दामाद
हादसे में घायल राजेश भास्कर के परिजनों ने बताया कि वो दोनों घर से खुशी-खुशी नई गाड़ी खरीदने निकले थे. गाड़ी खरीद के दोनों वापस लौट रहे थे, कि तभी हादसा हो गया. 

वाराणसी हादसा: अखिलेश ने किया ट्वीट, 'सिर्फ मुआवजा नहीं ईमानदारी से जांच कराए यूपी सरकार'

हादसे में गई ससुर की जान
राजेश भास्कर ने बताया कि नई कार खरीदकर वाराणसी कैंट से होते हुए अपने घर की ओर जा ही रहे थे. तभी वे हादसे का शिकार हो गए. हादसे में उनके बराबर की सीट में बैठे उनके ससुर की तो ऑन स्पॉट ही डेथ हो गई. 

वाराणसी हादसा: सेतु निगम और निर्माण संस्था के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

काफी मशक्कत के बाद घायल को निकाला
राजेश भास्कर के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद एनडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल राजेश भास्कर को निकाला. घायल को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Trending news