नवीन पांडेय/ वाराणसी:  पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के रण में बननी वाली टेंट सिटी लगातार पर्यटकों को आकर्षित करती रही है. अब पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इस राह पर है. उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग, काशी में पर्यटकों को रिझाने के लिए रेत पर टेंट सिटी बनाने का प्लान लेकर आया है. टेंट का यह सुंदर शहर गंगा के उस पार बसाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामलला का घर बनाएगी टाटा और ये दिग्गज कंपनी, 39 महीने में हो सकता है ‘गृह प्रवेश’ 


गंगा किनारे बनाए जाएगा आशियाना 
काशी में गंगा और उसके किनारे के घाट पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे हैं.  आने वाले पर्यटकों की इच्छा होती है कि 'सुबह-ए-बनारस' में गंगा का दर्शन हो. गंगा की रेत पर टेंट सिटी बसाने के बाद पर्यटक न सिर्फ काशी घूम सकेंगे. साथ ही साथ गंगा और बनारस की संस्कृति और अल्हड़पन से भी रूबरू हो सकेंगे. ऐसे में पर्यटन विभाग रेत पर टेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेज चुकी है. 


लालटेन में पढ़ाई कर बरेली के तेज बहादुर ने किया कमाल, KBC में जीते 50 लाख


पीएम मोदी के दौरे से मिली है एक नई जान 
कोविड-19 के बाद पर्यटन विभाग को काफी मार झेलनी पड़ी है. काशी भी इससे अछूती नहीं है. हालांकि, पीएम मोदी के दौरे और महापर्व के बाद पर्यटन को एक नई गति मिली है. खासकर गंगा में क्रूज यात्रा और लाइट एंड साउंड शो ने काफी चर्चा बटोरी है. वहीं, देव दीपावली पर पर्यटन विभाग ने 15 लाख से अधिक दीये जलाकर पर्यटकों को आकर्षित करने का भी प्रयास किया था. 


85 साल की बिट्टन देवी PM मोदी के नाम करना चाहती हैं अपनी सारी जमीन, यह है वजह


सुबह-ए-बनारस रहा आकर्षण का केंद्र 
काशी में दो किस्म के पर्यटक आते हैं. एक आस्थावान पर्यटक हैं, जो गंगा और काशी विश्ननाथ के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, एक पर्यटकों का बड़ा हिस्सा है, जो काशी की संस्कृति और 'सुबह-ए-बनारस' को जानने-समझने के लिए आते हैं. ऐसे में टेंट सिटी ऐसे पर्यटकों काफी आकर्षित कर सकती है. 


WATCH LIVE TV