बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए सोनू सूद ने उठाई आवाज, 'फतेह' की प्रमोशन के दौरान लोगों से की अपील; बोले- 'हिंसा का सामना कर रहे..'
Advertisement
trendingNow12541196

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए सोनू सूद ने उठाई आवाज, 'फतेह' की प्रमोशन के दौरान लोगों से की अपील; बोले- 'हिंसा का सामना कर रहे..'

Sonu Sood: हमेशा अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच उन्होंने बांग्लादेश में हिंसा का सामना कर रहे हिंदुओं की स्थिति पर अपना रिएक्शन दिया. 

Sonu Sood On Hindu Situation In Bangladesh

Sonu Sood On Hindu Situation In Bangladesh: अक्सर लोगों की मदद करने वाले. गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले और अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल सोनू फिल्म की प्रमोशव में लगे हुए हैं. इसी बीच उन्होंने बांग्लादेश में हिंसा का सामना कर रहे हिंदुओं की स्थिति पर अपना रिएक्शन दिया. 

हाल ही में सोनू सूद मध्य प्रदेश के इंदौर शाहर में एक इवेंट में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. सोनू ने खुद के हिंदू होने पर गर्व जताया और शांति बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने सभी से बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ बोलने की अपील की. वहीं, 'फतेह' के बारे में बताया कि ये फिल्म साइबर फ्रॉड पर आधारित है और दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश करेगी और सभी को पसंद आएगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

बांग्लादेशी हिंदुओं पर बोले सोनू सूद

सोनू ने बताया कि देश में हर इंसान को सम्मान मिलना चाहिए और शांति का माहौल बनाए रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, 'हमें अपने लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, खासकर बांग्लादेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ'. जब सोनू से पूछा गया कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी गई धमकी पर उनकी क्या राय है? तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की धमकियों का समर्थन करना सही नहीं है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की वे आवाज उठाएं.

2024 की सबसे जबरदस्त कॉमेडी फिल्म.. जिसे देख हंसी रोक पाना होगा मुश्किल, होने लगेगा पेट में दर्द; OTT पर उड़ा रही गर्दा

थाईलैंड सरकार ने दिया था सम्मान

सोनू सूद न केवल बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि अपने नेक कामों के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्हें थाईलैंड सरकार ने सम्मानित किया और उन्हें थाईलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया. इस सम्मान को उन्होंने विनम्रता से स्वीकार किया. सोनू ने बताया कि उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा परिवार के साथ थाईलैंड का था. अब वे वहां की खूबसूरत जगहों और समृद्ध संस्कृति को प्रमोट करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी का धन्यवाद भी किया. उनकी फिल्म 'फतेह' जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

अगले साल रिलीज होगी 'फतेह'

साथ ही फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, दिब्येंदु भट्टाचार्य, नसीरुद्दीन शाह, शिव ज्योति राजपूत और बिन्नू ढिल्लों जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.  ये फिल्म फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ-साथ साइबर फ्रॉड जैसे जरूरी मुद्दे पर भी फोकस करती है. सोनू सूद की ये फिल्म 'फतेह' अगले साल 10 जनवरी, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से पहले सोनू सूद की आखिरी बार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी और फ्लॉप हो गई थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news