85 साल की बिट्टन देवी PM मोदी के नाम करना चाहती हैं अपनी सारी जमीन, यह है वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand799447

85 साल की बिट्टन देवी PM मोदी के नाम करना चाहती हैं अपनी सारी जमीन, यह है वजह

वकीलों के बहुत समझाने के बाद भी बिट्टन देवी किसी की सुनने को तैयार नहीं हुईं. इस पर वकील ने उन्हें यह कहकर घर भेजा कि वह उप जिलाधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे. बुजुर्ग बिट्टन देवी भी दो दिन बाद दोबारा आने की बात कहकर वापस चली गईं. 

85 साल की बिट्टन देवी PM मोदी के नाम करना चाहती हैं अपनी सारी जमीन, यह है वजह

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीते बुधवार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़ कर आप शायद भावुक हो जाएं और आज की पीढ़ी पर गुस्सा भी आए. यहां की एक बुजुर्ग महिला ने फैसला किया है कि वह अपने नाम की सारी जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं. वृद्ध महिला बिट्टन देवी अपनी जमीन पीएम के नाम करने के लिए तहसील भी पहुंचीं. जब वकीलों ने उनका यह फैसला सुना तो वह भी हैरान रह गए, लेकिन महिला अपने खेत पीएम मोदी को देने की जिद पर अड़ी रहीं. 

ये भी पढ़ें: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कांग्रेस से जुड़ी है कड़ी 

क्या है मामला?
विकास खंड किशनी के गांव चितायन की रहने वाली 85 साल की बिट्टन देवी बुधवार दोपहर को तहसील स्थित अधिवक्ता के पास गईं और वकील को बताया कि उन्हें अपने साढ़े 12 बीघा खेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने हैं. इस बात से वकील भी चौंक गए और उनसे वजह पूछी. इसपर बिट्टन देवी ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है और दोनों बेटे उनका ख्याल नहीं रखते. दोनों बहुएं खाना भी नहीं देतीं. सरकार की ओर से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन योजना ही उनके जीने का सहारा है. उसी पेंशन से उनका गुजारा हो रहा है. ऐसे में वह प्रधानमंत्री मोदी को बहुत मानती हैं और अपने नाम पर दर्ज सारी भूमि पीएम को देना चाहती हैं.  

वकीलों के बहुत समझाने पर भी नहीं मानीं
वकीलों के बहुत समझाने के बाद भी बिट्टन देवी किसी की सुनने को तैयार नहीं हुईं. इस पर वकील ने उन्हें यह कहकर घर भेजा कि वह उप जिलाधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे. बुजुर्ग बिट्टन देवी भी दो दिन बाद दोबारा आने की बात कहकर वापस चली गईं. 

ये भी पढ़ें: योगी सरकार की नई पहल, मनोरंजन के साथ अब होगी पढ़ाई, स्कूलों में हफ्ते में एक दिन होगा ‘नो-बैग डे’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से खुश हैं बिट्टन देवी
बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह सरकारी योजनाओं के सहारे ही अपना जीवन यापन कर रही हैं.  मैनपुरी तहसील में वकील कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं बिट्टन देवी  ने स्थानीय भाषा में कहा, ''हमका तनखाह देई (वृद्धा एवं विधवा पेंशन). हम वोट दौ, अब 12 बीघा खेत फेक देइत, मोदी जी को. हमें तनखाह देत है, तब हम भोजन करतैं. मोदी ने रुपया दौ, हर महीना रुपया देत, 2000 देत. अब हम 12 बीघा खेत फेक देब मोदी के नाम. हम खूब खुश हैं मोदी से.'' वकील कृष्णप्रताप ने यह कहकर बुजुर्ग महिला को घर भेजा कि उनकी बात उप जिलाधिकारी तक पहुंचाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news