Varanasi News: वाराणसी में देव दीपावली के पावन अवसर पर गंगा किनारे आस्था की सीढ़ियों पर संपूर्ण विश्व को आलोकित किया जाएगा. इस पर्व की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा नमो घाट का उद्घाटन और दीप प्रज्वलन के साथ होगी. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे. काशी में इस बार 17 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, जिनमें से 3 लाख दीप गाय के गोबर से बने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है, और जल पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल भी तैनात रहेंगे. चेत सिंह घाट पर 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो और गंगा पार रेत पर ग्रीन क्रैकर्स शो का आयोजन भी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. काशी के घाटों पर रंग-बिरंगी लाइटें और सजावट की गई हैं. महाआरती में शहीद वीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान’’ प्रदान किया जाएगा.


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस विशेष दिन पर फूलों से सजावट और दीपों की ज्योति से बाबा का दरबार सजाया जाएगा. दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती का आयोजन शौर्य और राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा. जिसमें अर्चक और देव कन्याएं पूरे विधि-विधान के साथ शामिल होंगी.


इसे भी पढे़: Varanasi News: पानी की समस्या से नहीं जूझेंगे वाराणसी के लोग,ऑटोमैटिक सिस्टम से ऑनलाइन होगी टंकियों की निगरानी


 


इसे भी पढे़: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने दीवार ढहाने पर बवाल, किसानों-वकीलों और पुलिस के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा