Dev Deepawali 2024: काशी में देव दिवाली पर जुटीं बड़ी हस्तियां, 17 लाख दीयों से जगमगा उठा वाराणसी
Varanasi News: इस बार देव दीपावली पर काशी की पावन भूमि पर उपराष्ट्रपति, सीएम समेत कई मंत्री मौजूद रहे. लाखों दीपों की रोशनी में घाटों, कुंडों और मंदिरों में जलाई गई. सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
Varanasi Dev Diwali News: वाराणसी में देव दीपावली के पावन अवसर पर गंगा किनारे आस्था की सीढ़ियों पर पूरी काशी रोशनी से जगमगा उठी. इस पर्व की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा नमो घाट का उद्घाटन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी मौजूद रहे. काशी में इस बार 17 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए. इनमें से 3 लाख दीप गाय के गोबर से बने थे. दीयों के साथ वाराणसी में शानदार आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला. बिना प्रदूषण वाले ग्रीन क्रैकर्स से पूरा आकाश गुंजायमान रहा. विदेशी पर्यटकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सैकड़ों नावों में बैठकर भी लोगों ने इस पर्व का आनंद लिया.
सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है, और जल पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल भी तैनात रहेंगे. चेत सिंह घाट पर 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो और गंगा पार रेत पर ग्रीन क्रैकर्स शो का आयोजन भी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. काशी के घाटों पर रंग-बिरंगी लाइटें और सजावट की गई हैं. महाआरती में शहीद वीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान’’ प्रदान किया गया.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस विशेष दिन पर फूलों से सजावट और दीपों की ज्योति से बाबा का दरबार सजाया गया. दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती का आयोजन शौर्य और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाला. इसमें अर्चक और देव कन्याएं पूरे विधि-विधान के साथ शामिल हुए.
इसे भी पढे़: Varanasi News: पानी की समस्या से नहीं जूझेंगे वाराणसी के लोग,ऑटोमैटिक सिस्टम से ऑनलाइन होगी टंकियों की निगरानी
इसे भी पढे़: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने दीवार ढहाने पर बवाल, किसानों-वकीलों और पुलिस के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा