Dev Diwali: काशी विद्वत परिषद ने घोषित की देव दीपवाली की तारीख, धूमधाम से मनाया जाएगा त्योहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1879195

Dev Diwali: काशी विद्वत परिषद ने घोषित की देव दीपवाली की तारीख, धूमधाम से मनाया जाएगा त्योहार

काशी विद्वत परिषद ने ज्योतिष प्रकोष्ठ की बैठक कर 26 नवंबर को देव दीपावली मनाने का फैसला लिया है. वाराणसी में काशी विद्वत परिषद ने ज्योतिष प्रकोष्ठ की बैठक करके यह अहम फैसला लिया गया है. काफी दिनों से देव दीपावली की तिथि को लेकर असमंजस चल रहा था.

Dev Diwali: काशी विद्वत परिषद ने घोषित की देव दीपवाली की तारीख, धूमधाम से मनाया जाएगा त्योहार

राजेश रंजन/वाराणसी: काशी विद्वत परिषद ने ज्योतिष प्रकोष्ठ की बैठक कर 26 नवंबर को देव दीपावली मनाने का फैसला लिया है. वाराणसी में काशी विद्वत परिषद ने ज्योतिष प्रकोष्ठ की बैठक करके यह अहम फैसला लिया गया है. काफी दिनों से देव दीपावली की तिथि को लेकर असमंजस चल रहा था. इसको लेकर विद्वत परिषद ने सभी अटकलों को दूर करते हुए 26 नवंबर को ही देव दीपवाली मनाने की तारीख तय की है.

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री ने देव दिवाली को लेकर कहा कि जल्द ही काशी विद्वत परिषद एक पंचांग नियमन समिति का गठन करेगी, जिसमें सभी व्रतों और पर्वों पर एकरूपता के लिए चर्चा और संवाद किया जाएगा. सभी पंचांगकारों एक मत करने का शास्त्र सम्मत प्रयास किया जाएगा. इससे हिंदू समाज के लोगों को किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं होगा.

काफी दिनों से देव दीपावली की तिथि को लेकर विद्वानों के बीच मंथन चल रहा था. देव दीपावली की तिथि पर उदया तिथि का पेंच फंसा था. हर कोई 26 और 27 नवंबर दोनों तारीख पर देव दीपावली की चर्चा कर रहा था. अब विद्वत परिषद ने सभी अटकलों को विराम देते हुए तारीख को फाइनल कर दिया है. इस प्रकार अंततः 26 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा.

Watch: कैसे बचेगी दुनिया, नासा के वैज्ञानिकों मे बता दी धरती के विनाश की तारीख !

Trending news