Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी मामले को लेकर ओवैसी ने अयोध्या का किया जिक्र, बोले- उम्मीद है 6 दिसंबर जैसी घटना नहीं होगी
Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि उम्मीद है कि 6 दिसंबर जैसी घटना नहीं होगी. पढ़िए पूरी खबर...
ASI Survey On Gyanvapi: वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार को ज्ञानवापी परिसर में एक बार फिर वैज्ञानिक सर्वेक्षण (ASI Survey In Gyanvapi) शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि सर्वे करने वाली टीम शाम पांच बजे काम करेगी. आज सर्वे में हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष शामिल होगा. इसी बीच मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi on Gyanvapi Survey) ने शनिवार को एक ट्वीट किया है. ओवैसी के इस बयान के बाद सर्वे को लेकर माहौल गर्म हो गया है.
दरअसल ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, “एक बार जब ज्ञानवापी एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी? आशा है कि न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति होगी. पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए. आशा यह है कि एक हजार बाबरियों के लिए फ्लडगेट्स नहीं खोले जायेंगे.”
दूसरे दिन भी सर्वेक्षण कार्य के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, दूसरे दिन यानी आज के सर्वेक्षण कार्य के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. पहले दिन दीवारों और परिसर के बाहरी हिस्सों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई. इस दौरान एएसआई ने परिसर में 7 घंटे 25 मिनट की कार्रवाई की. बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण यह तय करने के लिए किया जा रहा है कि 17वीं शताब्दी में बनी इस मस्जिद का निर्माण एक हिंदू मंदिर के ढांचे के ऊपर तो नहीं किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका
शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एएसआई को सर्वेक्षण के दौरान परिसर में किसी भी तरह की तोड़फोड की कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया. वहीं, वाराणसी की जिला अदालत ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में वैज्ञानिक सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए एएसआई को चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था.
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन, रेडिएशन तकनीक के जरिए ASI करेगी जांच