PM Modi 74th Birthday 2024 : देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी कल 17 सितंबर को अपना 74वां जन्‍मदिन मनाएंगे. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने जन्‍मदिन पर देश की जनता को खास सौगात देंगे. ऐसे में आपभी सीधे पीएम मोदी को बर्थडे विश कर सकते हैं. तो आइये जानते देखते हैं पीएम मोदी को कैसे जन्‍मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे बर्थडे विश करें 
पीएम मोदी के 74वें जन्‍मदिन पर वाराणसी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सीएम योगी खुद पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे. पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सीएम योगी आदित्‍यनाथ शामिल होंगे. ऐसे में आपभी उन्‍हें सीधे बधाई संदेश भेज सकते हैं. आप भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया के अलावा सीधे जन्‍मदिन विश कर सकते हैं. आपका मैसेज सीधे मोदी के पास पहुंचेगा. 


नमो ऐप का इस्‍तेमाल करें  
पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर लोग सीधे नमो ऐप (Namo App) के जरिए बधाई संदेश और शुभकामनाएं दे सकते हैं. देश का कोई भी नागरिक पीएम मोदी को शुभकामना संदेश भेज सकेगा. इस ऐप के जरिए आपका मैसेज पीएम मोदी तक सीधे पहुंच जाएगा. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कैसे इस ऐप का इस्‍तेमाल करें. तो ये आसान तरीका अपनाकर मैसेज भेज सकते हैं. 


ये ऐप डाउनलोड करें 
पीएम मोदी को बधाई देने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको ऊपर में कनेक्‍ट विद पीएम ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नीचे दाईं ओर एक राइट टू प्राइम मिनिस्‍टर ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लॉगिन करना होगा. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और मेल आईडी डालना होगा. फ‍िर मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे डालने के बाद आप मोदी को बथर्ड विश कर सकते हैं. 


 



यह भी पढ़ें : Narendra Modi 74th Birthday:कौन थे लक्ष्मणराव इनामदार... मोदी के गुरु जो उन्हें संन्यास से सियासत की राह में खींच लाए, पढ़ें PM Modi बर्थडे स्पेशल


यह भी पढ़ें : 24 लाख तक कीमत... 50 हजार रुपये किलो घी, जानें कैसी होती है पुंगनुर नस्ल की गाय, जिसे पीएम मोदी ने पाला