Prayagraj: कंडक्टर पर हमले के आरोपी लारेब को पसंद थी अतीक की दबंगई, हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर
Advertisement

Prayagraj: कंडक्टर पर हमले के आरोपी लारेब को पसंद थी अतीक की दबंगई, हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर

Prayagraj Laraib Hashmi: बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी के घर से पुलिस ने एक लैपटॉप बरामद किया है. इसके साथ ही लारेब के मोबाइल फोन पर भी कई धर्म विशेष फ़ोटो और वीडियो मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपी लारेब हाशमी ने पुलिस पूछताछ में बताया की वह अतीक अहमद की तरह ही बहुत बड़ा नाम कमाना चाहता था.

Prayagraj: कंडक्टर पर हमले के आरोपी लारेब को पसंद थी अतीक की दबंगई, हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में कंडक्टर पर हमले के मामले में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने आरोपी लारेब हाशमी के घर से लैपटॉप और फोन बरामद किया है.  सूत्रों के अनुसार लारेब के मोबाइल फोन से पुलिस को लैपटॉप से कई धर्म विशेष फोटो और वीडियो भी मिले हैं. शुक्रवार को प्रयागराज में 20 साल के छात्र लारेब हाशमी ने सरकारी बस के कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया. हाशमी के हमले में बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आरोपी धार्मिक नारे लगाते हुए भाग गया. बाद में यूपी पुलिस द्वारा चांडी बंदरगाह के पास से आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस टीम और सुरक्षा एजेंसियां मामले की छानबीन कर रही हैं। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है.

  1.  
  2.  

अब यूपी में QR code से होगी बिजली-सड़क-सीवर व्यवस्था की निगरानी, जानें कैसे काम करेगा सिस्टम!

14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर
आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर. एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड, फिलहाल घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है. एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा है. चापड़ बरामदगी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी है. हालत में सुधार होने पर पुलिस अदालत में अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा एक एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने परिजनों से पूछताछ की है. आरोपी छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं, दो भाईयों और एक बहन में वह दूसरे नंबर पर था. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है वह ससुराल में रहती है. परिवार में भी आरोपी लारेब हाशमी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था, लारेब हाशमी के आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.

 

लारेब हाशमी को पसंद थी अतीक की दबंगई-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक आरोपी लारेब हाशमी ने पुलिस पूछताछ में बताया की वह अतीक अहमद की तरह ही बहुत बड़ा नाम कमाना चाहता था.  इसीलिए उसने अतीक  की तरह ही सर पर साफा पहनना शुरू किया था. अतीक की मौत से वह बहुत दुखी हुआ था. उसे अतीक की दबंगई बहुत पसंद थी. मिली जानकारी के मुताबिक लारैब हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीर देखता, सुनता था.उसके मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि यूट्यूब पर जेहादी तकरीरें काफी सर्च की गई थीं. 

लारेब हाशमी ने की थी रेकी
सूत्रों के मुताबिक लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाली घटना से पहले 2 दिन तक रेकी की थी. बस कंडक्टर से पहला विवाद होने के 2 दिन के बाद तक रेकी की गई. इस दौरान हाशमी ने बस में देखा कि भीड़ कहां कम रहती है और कहां ज्यादा. इसके लिए हाशमी ने बाकायदा 2 दिन तक बस का रूट फॉलो किया. वह किस जगह पर आराम से इलेक्ट्रिक बस से उतरकर भाग सकता है इसकी भी उसने रेकी की थी. चूंकि इलेक्ट्रिक बस में चलने के वक़्त बस का दरवाजा बंद रहता है इसके लिए उसने पहले स्टॉपेज पर रुककर दरवाजा खुलवाया फिर घटना को अंजाम दिया. बस कंडक्टर को मारने से पहले उसने यह भी तैयारी कर ली थी कि इलेक्ट्रिक बस का गेट आराम से खुल जाए और वह फरार हो जाए.  इस बात की भी प्लानिंग कर ली थी कि वह इस घटना को अंजाम देने के बाद पकड़ा ना जाए. घटना वाले दिन इस रूट पर उसने करीब ढाई घंटे तक इस बस को इंतजार किया था

लारेब हाशमी का सबसे बड़ा कबूल नामा

पुलिस के सवालों पर लारेब ने दिया जवाब
सवाल नंबर 1---तुमने इस घटना को किया है
जवाब --हां मैंने ही उसे सबक सिखाया है
सवाल नंबर 2--क्या हुआ था तुम दोनों के बीच ?
जवाब--- वह मुझे मेरी दोस्तों के सामने बेइज्जत कर रहा था इसीलिए मैंने उसको अल्लाह के पास पहुँचना चाहता था
सवाल नंबर 3--तुम्हारे पास हथियार कहां से आए

जवाब --जिससे मैंने मारा वह मैं घर से लेकर आया था मेरे यहां मुर्गों को काटने के लिए इसका प्रयोग होता है और जिस बंदूक से पुलिस पर फायर किया वह मैंने यही नैनी से लिया था लेकिन उसकी जरूरत काफ़िर के लिए नही करता क्योकि उसे तो अच्छे से सबक सिखाना था
सवाल नंबर 4---सवाल काफ़िर कौन??
जवाब---वही जो अल्लाह पर सवाल खड़ा कर रहा था जिसको अल्लाह के पास भेज दिया
सवाल नंबर 5--ऐसा क्या कह दिया उसने की जरा सा झगड़ा हुआ और तुमने चापड़ मार दिया
जवाब---वो मुझे बोल रहा था कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वाले देखे है और भी बहुत कुछ बोला उसने जो मैं बर्दाश्त नही कर सकता था
सवाल नंबर 6-- तुमने वीडियो क्यों बनाया?
जवाब-- ताकि लोगों को पता चल सके कि मैं उसे क्यों मारा
सवाल नंबर 7--तुम्हें डर नहीं लगा इतना सब कुछ करने के बाद
जवाब --मैं क्यो डर में रहूं बहुत डर डर कर रह लिया इसीलिए ये काफ़िर कुछ भी बोल देते है और जुल्म करते है
सवाल नंबर 8 --तुम किसी के संपर्क में थे?

जवाब-- जवाब में लारेब खामोश रहा

सवाल नंबर 9-- तुम्हारा लैपटॉप और फोन हमारे पास है उसमें कुछ वीडियो है वह तुम्हारे पास कहां से आए
जवाब-- क्या वह वीडियो देखना गुनाह है अगर गुनाह है तो सभी गुनहगार है क्या अतीक भाई जान की तरह ही मेरे साथ भी वही होगा
सवाल नम्बर 10--तुम चाहते क्या थे?
जवाब --यह मैं क्यों बताऊं मुझे जितना बताना था मैंने बता दिया
सवाल नंबर 11-- जब तुम्हारा विवाद तीन दिन पहले हुआ था तो तुमने इसको लेकर शिकायत क्यों नहीं पुलिस के पास दर्ज कराई
जवाब-- मुझे खुदा के इंसाफ और अपने इंसाफ पर भरोसा है मुझे पुलिस के इंसाफ पर भरोसा नहीं है दो दिन तक मैं सो नहीं पाया .रात भर मुझे मेरी बेज़्ज़ती याद आती रही जिसकी वजह से मैं करवटें बदलते रहा और आखिरकार मैंने अपना बदला पूरा किया अब मुझे सुकून से नींद आएगी

बैकग्राउंड  खंगाल रही एटीएस
यूपी पुलिस आरोपी छात्र के बैकग्राउंड को खंगाल रही है.  ATS को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है. इस छात्र का नाम लारेब हाशमी है. आरोपी छात्र के पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.एटीएस की टीम के द्वारा आरोपी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक लारेब हाशमी के कमरे और घर की तलाश ली गई. परिवार के सभी लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस उसकी गतिविधियों को जानने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, आरोपी छात्र के शिक्षकों और क्लास के दूसरे बच्चों से भी पूछताछ करेगी. लारेब ने हमले के बाद वीडियो बनाकर धार्मिक नारेबाजी की थी. आरोपी छात्र का हथियार  लहराते हुए 8 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं की है. 

पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित 
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है. वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी को कोट करके कह रहा है...'या खादिम हुसैन रिजवी, आपने फरमाया था, अल्लाह के नाम पर निकलो, फरिश्ते आएंगे, एक कत्ल नहीं करना, दुश्मनों ने  ने इस्लाम दे लाशों के ढेर लगा देने हैं.' पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी तहरीक-ए लब्बेक का संस्थापक था.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्र ने  बताया कि तीन दिन पहले वह बस से कॉलेज जा रहा था. उसके साथ में सहपाठी छात्राएं भी थीं.  इसी दौरान टिकट के पैसों को लेकर उसका परिचालक हरिकेश से विवाद हो गया. आरोप लगाया कि कॉलेज की छात्राओं के सामने ही परिचालक ने उसे भला-बुरा कहते हुए अपमानित किया.

Prayagraj: महाकुंभ 2025 से पहले संतों-भक्तों को मिलेगी बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर की सौगात,सेना ने रक्षा मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा बीवर मून का खास संयोग, गोल्डन टाइम के लिए तैयार रहें ये चार राशियां

Uttarkashi tunnel accident: रेस्क्यू टीम पहुंची सुरंग के ऊपर, टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अब होगी वर्टिकल ड्रिलिंग

 

 

 

Trending news