वाराणसी के मेगा ब्लॉक से UP BIHAR और MP से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित, पढ़ें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1843345

वाराणसी के मेगा ब्लॉक से UP BIHAR और MP से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित, पढ़ें पूरी लिस्ट

Varanasi Mega Block : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य के चलते 45 दिन का मेगाब्लॉक लगने वाला है. ऐसे में यूपी, बिहार और एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित होंगी. यदि आप भी इन राज्यों से होकर यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इस एक बार ट्रेनों की जानकारी जरूर कर लें.

वाराणसी के मेगा ब्लॉक से UP BIHAR और MP से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित, पढ़ें पूरी लिस्ट

Varanasi Mega Block : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. ऐसे में एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक लेने की तैयारी है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के महाप्रबंधक समेत परिचालन से जुड़े अधिकारियों का दल काशी में है. सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

कैंट स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें अब बनारस, लोहता व शिवपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी. इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. सिग्नल और पैनल सिस्टम काम नहीं करेगा. सभी ट्रेनें मैनुअल चलाई जाएंगी. इसकी तैयारियों को शनिवार को भी अंतिम रूप दिया गया. स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने निरीक्षण करके जानकारी ली और व्यवस्था बेहतर बनाने को कहा है.

नये रूट से गुजरेंगी यह ट्रेनें

सद्भावना (Sadbhavna Express)
दानापुर-सिकंदराबाद (Danapur Secunderabad Express)
डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या साप्ताहिक (Dr ambedkar Nagar Kamakhya Saptahik)
दुर्ग-नौतनवां (Durg Nautanwa Express)
गोरखपुर-बांद्रा हमसफर (Gorakhpur Bandra Express)
अहमदाबाद-गोरखपुर (Ahmedabad Gorakhpur Express)
पंजाब मेल (Punjab Mail)
छपरा-दुर्ग (Chhapra Durg)
अमृतसर-न्यू तिनसुकिया (Amritsar New Tinsukia Express)
ताप्ती गंगा, साबरमती (Tapti Ganga Sabarmati Express)
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (Gorakhpur Lokmanya Tilak Express)
गंगा कावेरी (Ganga Kaveri Express)
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (Gorakhpur Lokmanya Tilak Express)
नीलांचल (Neelachal Express)
पटना-इंदौर (Patna Indore Express)
कोटा-पटना (Kota Patna Express)
पूर्वा (PURVA)
बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट (varanasi ltt superfast express)
पवन (Pawan Express)
काशी-दादर (Kashi Dadar Express)
सारनाथ (Sarnath Express)
उपासना (Upasna express)
कुंभ (kumbha express)
दून (Doon Express)
फरक्का (Farakka Express)
विभूति एक्सप्रेस (Vibhuti Express)
श्रमजीवी व हिमगिरि एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया जाएगा.

कैंट स्टेशन से बनारस, लोहता (Lohta Station)और शिवपुर (Shivpur)में शिफ्ट होने वाली प्रमुख ट्रेनों के संचालन से यातायात का दबाव बढ़ेगा. 20 सितंबर से प्रमुख ट्रेनों में वंदे भारत (Vande Bharat Train), महानगरी (Mahanagari Express) बनारस स्टेशन से तो वहीं, शिवपुर से लखनऊ-वाराणसी शटल (Lucknow to Varanasi Satal Train) चलाई जाएंगी. लोहता स्टेशन से लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Lucknow Intercity) समेत अन्य ट्रेनों का संचालन होना है. कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यातायात के संबंध में ट्रैफिक पुलिस को पत्र भेजा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: सूर्य गोचर से 17 तक चार राशियों को मिलेंगे शुभ समाचार, बिजनेस और लव लाइफ में बनेगी बात

दुकानदार भी परेशान

इसी तरह फूड स्टॉल लगाने वाले भी परेशान हैं. प्लेटफार्म संख्या तीन के स्टॉल संचालक शिवप्रकाश का कहना है कि यात्री नहीं आएंगे तो बिक्री कहां से होगी. नौ प्लेटफॉर्म हैं. हर प्लेटफॉर्म पर दस से पंद्रह दुकाने हैं. स्टेशन के दोनों तरफ दुकानें हैं. सबका रोजगार रेल यात्रियों के आवागमन से ही चलती है. 45 दिनों तक आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ेगा.

कैंट स्टेशन के 184 कुली चिंतित, सौंपेंगे ज्ञापन
45 दिनों के मेगा ब्लॉक से कैंट रेलवे स्टेशन के 184 कुलियों के सामने एक नया संकट आ गया है. कुली यूनियन वाराणसी शाखा के अध्यक्ष केदार यादव का कहना है कि इससे कुलियों के सामने आर्थिक संकट आ जाएगा. स्टेशन का विकास जरूरी है, लेकिन कुलियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जानी चाहिए. इसके लिए कैंट स्टेशन के निदेशक को ज्ञापन दिया जाएगा. 

Watch: जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी ग्रहों की चाल, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि वालों की किस्मत करेगी कमाल

Trending news