वाराणसी: उत्तर प्रदेश को जल्दी ही एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है या यूं कहें कि इलाज के लिए लोगों के और मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के रास्ते और सुगम होने वाले हैं. दरअसल, वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को अब अपग्रेड किया जाएगा. यह अस्पताल अपग्रेड होने के बाद मेडिकल कॉलेज बना दिया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

430 बेड होंगे कॉलेज में
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जिला अस्पताल को अपग्रेड करते हुए यहां 430 बेड मुहैया कराए जा रहे हैं. वहीं  MBBS की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. उन्होंने डिप्टी सीएम के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एकेडमिक के साथ ही हॉस्टल बनाया जाएगा. जानकारी दी कि पैरामेडिकल कोर्स भी चलाए जाए जिसको लेकर पेश किए प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक को बनाने में दमानी ग्रुप सहयोग देगा. इस संबंध में करार कर लिया गया है. 


समय पर निर्माण कार्य हो पूरा
डिप्टी सीएम ने ये भी बताया कि MBBS की पढ़ाई समय सीमा पर प्रारंभ होगी ऐसे में कॉलेज निर्माण कार्य तय समय पर पूरा कराए जाये. किसी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों को आधुनिक इलाज मुहैया करवाने के लिए लिए सरकारी लगातार प्रयासरत है. प्रदेश के हर एक जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं जिसके दो फायदे हैं पहला तो ये कि मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाने में मदद हो रही है और दूसरा ये किमेडिकल की पढ़ाई भी हो रही है. कॉलेज निर्माण संबंधी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए इसके लिए नोडल प्रिंसिपल के रूप में डॉ. आरबी कमल की नियुक्ति की गई है.


और पढ़ें- Sambhal News: संभल में मिलीं तीन मूर्तियां, प्राचीन शिव मंदिर के पास चौंकाने वाला खुलासा


और पढ़ें- जनरल डिब्‍बों में सफर करने वालों को न्‍यू ईयर का तोहफा, शिवगंगा समेत इन ट्रेनों में आरामदायक सफर 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!