इलाहाबाद : उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी नेता सत्‍ता के नशे में इस कदर चूर हैं कि कायदे-कानून को भी ताक पर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला इलाहाबाद में देखने को मिला. यहां एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई पुलिस अधीक्षक (एसपी) को खुलेआम धमका रहे हैं. उन्‍होंने एसपी से कहा 'तुम लातों के भूत हो, लातों से ही मानते हो'. बीजेपी विधायक ने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि एसपी उन्‍हें पहचान हीं पाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


दरअसल शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इलाहाबाद के दौरे पर थे. इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं संग बाघंबरी गद्दी मठ में बैठक बुलाई थी. इस बैठक में इलाहाबाद नॉर्थ से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी पहुंचे. वहां सुरक्षा में तैनात एसपी सुनील सिंह ने उनकी कार को अंदर जाने से रोक लिया. ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि वह उन्‍हें पहचान नहीं पाए थे.


पुलिस अधीक्षक द्वारा रोके जाने पर बीजेपी विधायक हर्षवर्धन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. इसके बाद वह कार से उतरे और एसपी पर बरस पड़े. उन्‍होंने इस दौरान पुलिस अधीक्षक से कह डाला कि तुम लातों के भूत हो, लातों से नहीं मानते हो. इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ अंदर चले गए. हालांकि अभी किसी की तरफ से बीजेपी विधायक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है.