Rashtrapita Mahatma Gandhi Birth Anniversary: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि मोहनदास करमचंद गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने कहा था. बता दें कि सबसे पहले महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता सुभाष चंद्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को कहा था. सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा था. हालांकि तब महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता घोषित नहीं किया गया था. बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी दोनों ही एक दूसरे का बहुत सम्मान करते थे, लेकिन सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी के इस विचार से बिल्कुल सहमत नहीं थे कि अहिंसा के रास्ते पर चलकर आजादी मिल सकती है. नेताजी का मानना था कि अहिंसा एक विचारधारा हो सकती है लेकिन इसे किसी पंथ या धर्म की तरह फोलो नहीं किया जा सकता.