Chamoli Video: चमोली में प्रदेश सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ी इलाकों के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. हाल ही में गंभीर रूप से घायल यशवंत सिंह बिष्ट, जो छत से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, को एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. यशवंत को पहले गोपेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर की गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी. परिजनों के अनुरोध पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की. जोशीमठ के एक अन्य घायल युवक को भी एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश भेजा गया. समय पर पहुंचाई गई इस सेवा ने मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में राहत का संदेश फैला है.