Mumbai Triple Bomb Blast 2011: दिन बुधवार, तारीख 13 जुलाई, साल 2011, समय था शाम के करीब 6 बजकर 54 मिनट. ठीक इसी समय कभी न सोने वाली मुंबई में 3 ऐसे धमाके हुए की 20 से भी ज्यादा लोग हमेशा हमेशा के लिए सो गए तो उनकी याद में उनके परिजन आज तक नहीं चैन से सो पाए होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक 13 जुलाई 2011 को मुंबई के ये धमाके कसाब की ‘शान’ में ही कराए गए थें. इंडियन मुजाहिद्दीन के फाउंडर यासीन भटकल ने कहा था कि उसे इन धमाकों पर गर्व है. इन बम धमाकों की पूरी प्लानिंग यासीन भटकल ने ही की थी. कथा कार्नर के आज के इस अंक में कहानी उस शाम की है जब मायानगरी मुंबई एक नहीं 2 नहीं बल्कि 3 3 धमाकों से दहल उठी थी.