25 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1881 - स्पेन के महान चित्रकार, मूर्तिकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाब्लो पिकासो का जन्म हुआ. 1896 - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लेखक मुकुंदी लाल श्रीवास्तव का जन्म हुआ था. 1924- भारत में ब्रिटिस अधिकारियों ने सुभासचंद्र बोस को गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेजा था. 1938- प्रसिद्ध लेखिका मृदुला गर्ग का जन्म हुआ था. 1947- कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत सरकार से पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की थी. 1951- देश में पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. 1964- भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विजयंत विकसित किया गया. 1980- उर्दू के प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी का निधन हुआ था. 1990- मेघालय की स्थापना के सूत्रधार और राज्य के पहले मुख्यमंत्री विलियमसन अपांग संगमा का निधन हुआ था. 2000- अंतरिक्ष यान डिस्कवरी 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल धरती पर वापस लौटा आया था. 2005- हिंदी लेखक निर्मल वर्मा का निधन हुआ था.