Honey Singh Haridwar Video: मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह भक्ति के रंग में नजर आए. कवि कुमार विश्वास के साथ हरिद्वार पहुंचे हनी सिंह ने चंडी घाट स्थित नीलेश्वर महादेव और दक्षिण काली मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. हनी सिंह ने कहा कि उनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है और इसके लिए वे भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार आकर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है. युवाओं को संदेश देते हुए हनी सिंह ने नशे से दूर रहने की अपील की और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया.