Central Government on DA and Free Ration Scheme: त्योहारों के पहले केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में 3 बड़े फैसले लिए. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता कर इन फैसलों की जानकारी दी. केंद्र सरकार ने जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता यानी डीए में 4% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है. यानी सितंबर के वेतन के साथ इस एरियर का भुगतान किया जाएगा और आपको बढ़ी हुई तनख्वा मिलेगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की अवधि को भी 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि इस स्कीम से देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है.