Siddharthnagar Video: सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला डांसर ने हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर डांस किया. वायरल वीडियो में सैकड़ों लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. यह घटना कल की बताई जा रही है. पुलिस ने इससे पहले हुए हर्ष फायरिंग के मामलों में कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद जिले में असलहे के प्रदर्शन के मामले नहीं रुक रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रही महिला डांसर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की उम्मीद है. मामले की जांच की जा रही है.