आगरा से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जहां बफादार बेजुबान पर तेजाब डाला. अगस्त के महीने में ये लगभग 5 कुत्तों के ऊपर तेजाब डाला है जिनमें से 3 का इलाज चल रहा है वहीं बाफी दो की दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सदर भट्टी की है. पुश प्रेमियों ने पुलिस कार्यवाही की मांग की है.