ताजमहल के गार्डन एरिया में पेशाब करने का मामला गरमा गया है. रविवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता गोबर और गंगाजल लेकर ताजमहल के गेट पर पहुंच गए. इससे पहले सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस जगह को गंगाजल से धुलकर पवित्र करना है, क्योंकि ताजमहल परिसर में तेजोमहालय शिव मंदिर है, उसे अपवित्र नहीं किया जा सकता.