Agra Video: आगरा में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है. 'लाइफ सेविंग मिशन' के तहत क्रिटिकल परिस्थितियों में पुलिस मरीजों की जान बचाने के लिए तत्पर होगी. महिला पुलिसकर्मियों को सीपीआर और फर्स्ट एड की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. अब तक 235 महिला सिपाहियों और 150 महिला दरोगाओं को इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है. अभियान में महिला बीट कांस्टेबल और अंडर-ट्रेनी दरोगाओं को भी जोड़ा गया है. इसके साथ ही इंटीग्रेटेड वूमेन एंड चाइल्ड विंग के माध्यम से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. यह पहल 'वूमेन सेफ सिस्टम' और 'क्राइम अगेंस्ट वूमेन सपोर्ट' जैसे अभियानों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है. आगरा पुलिस का यह कदम समाज के लिए एक सराहनीय प्रयास है.