आगरा: योगी सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर प्रयास कर रही है. वहीं, अब भी स्कूलों में अव्यवस्थाओं कि वजह से बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है. आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कंपोजिट स्कूल में प्रिंसिपल मुंह में खैनी दबाकर चटाई बिछाकर सोते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में इतनी अव्यवस्थाएं उन्होंने आज तक नहीं देखी हैं. बच्चों से स्कूल में सामने ढोते दिख रहे हैं बल्कि मिड-डे मील में घटिया खाना दिया जा रहा है.