Lion Dogs Viral Video: अक्सर आपने गली के कुत्तों को अनजान लोगों पर भौंकते हुए या उन्होंने दौड़ाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कुत्ता शेर जैसे ताकतवर जानवर से भी नहीं डरते, शायद ऐसा आपने मुश्किल ही देखा होगा. IFS सुशांत नंदा ने गुजरात के गिर सोमनाथ के एक गांव का वीडियो शेयर किया है जिसमें गांव में घुसे शेर को कुत्तों ने दौड़ा कर भगा दिया.