Aligarh Crime News: अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके के नौरंगाबाद में महिला और बच्चों को घर से निकाल कर पीटने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-7 दबंग महिला और बच्चों को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रेम विवाह से नाराज दो परिवारों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. यह वीडियो तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है. मारपीट की घटना में एक ही पक्ष के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.