Viral Video: भारत में ड्रोन का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है. ड्रोन की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं में भी अब नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में अब ड्रोन के जरिए दवाएं भेजने का शुभारंभ हो चुका है. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में गुरुवार को एम्स ऋषिकेश से करीब दो किलोग्राम टीबी रोधी दवा पहुंचाई गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि ड्रोन के इस्तेमाल से आपूर्ति का समय दो घंटे से घटकर सिर्फ 30 मिनट रह गया है.