Baghpat Viral Video: बागपत में सपा प्रत्याशी और एएसपी में नोकझोंक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, अमरपाल शर्मा गले में पटका डालकर कस्बा बड़ौत में फुन्सवाली मस्जिद के बाहर ईद मुबारक करने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी एएसपी से बहस हो गई. एएसपी ने सपा प्रत्याशी के गले से पटका उतरवाया. जिसका वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें