Shatru Se Bachne Ke Upay: जब कोई तरक्की करने लगता है तो गैर ही नहीं कभी-कभी उसके अपने भी दुश्मन बन जाते हैं. यानी आपने किसी का बुरा भले ही ना किया कई बार बेवजह के शत्रु भी आपके पीछे पड़ जाते हैं. अगर आप भी ऐसे ही शत्रुओं से परेशान हैं तो इस वीडियो ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी बता रहे हैं ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय और टोटके जिन्हें करने से आप बगैर हिंसा और कहासुनी के अपने शत्रुओं के षड्यंत्र से बचे रहेंगे.