Ram mandir opening time: अयोध्या राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. अभिजीत मूहुर्त में पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली सुबह रामलला के दर्शन की होड़ भक्तों में देखने को मिली. बड़ी संख्या में श्रद्धालु तड़के सुबह से राम मंदिर के बाहर डेरा डाले नजर आए. अब सभी के मन में ये प्रश्न है कि रामलला के दर्शन का समय क्या होगा. मंदिर में पूजा का शेड्यूल क्या होगा. प्रश्न ये भी कि भगवान राम का मंदिर कितने बजे से कितने बजे तक खुला रहेंगा. ये सभी सवालों के उत्तर इस रिपोर्ट में मिलेगा.