Happy Independence Day 2022 : आपने 1857 की क्रांति के बारे में आपने जरूर सुना हो और अगर हां तो फिर अंग्रेजी शासनका पंजाब में विरोध करने वाले अहमद खान खराल के बारे में भी जरूर सुना होगा जिन्होंने 1857 के संग्राम के लिए अपनी जान दे दी थी वहीं उनके कुछ साथियों को फांसी की सजा सुनाई गयी, तो कुछ को तोपों से उड़ा दिया गया था और बाकी को 'काला पानी' भेजा गया....जी है वही काला पानी जो लोगों में खौफ का दूसरा नाम बन चुका था....ऐसी में हम आपको बताएंगे आखिर क्यों काला पानी का इतना खौफ हुआ करता था..