Badaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीते मंगलवार यानी 19 मार्च को दो सगे भाइयों की गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी गई. वारदात के बाद मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकांटर में मार गिराया, और दूसरा आरोपी जावेद फरार होने में कामयाब हो गया. इस घटना से एक तरफ जहां पूरे सूबे की राजनीति गरमा गई, और इसकी तपिश दिल्ली तक पहुंच चुकी है, मृतक बच्चों के पिता ने ज़ी मीडिया से अपनी दुखभरी दास्तां सुनाई.