बागेश्वर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने तबाही मचा दी है. कई घरों में दरारे आ गई और घर खतरे की जद में आ गये. बागेश्वर में बारिश से 20 सड़कों पर मलबा आ गया है. यहां दुगनाकुरी क्षेत्र में एक पूरा मंदिर बह गया. कपकोट के बड़ी पनियाली में तेज बारिश से 4 क्षतिग्रस्त हो गये. इस दौरान उमेद सिंह की दो गाय दबकर मर गई.बागेश्वर में तेज बारिश से सरयू नदी का जलस्तर डेंजर लेवल के पास पहुंच गया.जिससे नदी के आस पास रहने वाले लोग दहशत में आ गये. बागेश्वर में अब तक 100 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और जिला आपदा विभाग ने अब तक लोगों को 23 लाख का मुआवजा वितरित किया है.