Bageshwar Balaji:बागेश्वर वाले बाबा पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक चर्चा में रहते हैं. बाबा अपने भक्तों के लिए दिव्य दरबार लगाते हैं और उनकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं. बाबा बागेश्वर के धाम में दिव्य बाला जी महाराज की प्रतिमा है जहां नित दिन आरती होती है और लोग उनके दर्शन को आते हैं. देखिए बाला जी महाराज की दिव्य आरती.