Watch Video: वायरल वीडियो बाराबंकी के टिकहार गांव का बताया जा रहा है. यहां गुरुवार की सुबह एक दुर्लभ सफेद गिद्ध गांव में ही पाया गया. सूचना के अनुसार गिद्ध कुत्तों के बीच पड़ा था. इसी बीच गग्रामीणों का भी तांता गिद्ध को देखने के लिए लग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ही वन विभाग की टीम को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर गिद्ध का रेस्क्यू किया और अपने साथ मेडिकल ट्रीट्मन्ट के लिए ले गई. आपको बता दे घायल गिद्ध कोई आम गिद्ध नहीं बल्कि विलुप्त प्रजाति का गिद्ध है.