Barabanki Viral Video: बाराबंकी में एक महिला की डिलीवरी के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की डिलीवरी कराई थी. डिलीवरी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने ऐसी कमरा नहीं लिया था. एसी कमरा नहीं लेने से मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग इतना नाराज हो गए कि उन्होंने अपनी दबंगई दिखाते हुए लड़की की सास के साथ ससुर और उसकी ननद को जमकर पीट दिया. बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद लड़की के ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.