Farrukhabad Jail: जिला कारागार फर्रुखाबाद में चैत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया गया. जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने हिंदू रीत रिवाज विधि विधान से मां दुर्गा की मूर्ति रखी और भजन कीर्तन और पूजा की व्यवस्था की गई. यहां जेल बंदियों ने रात भर माता के भजन गाए और जेल में जय माता दी के जयकारे गूंजते रहे. भजन पूजन के बाद कैदियों में प्रसाद वितरण किया गया.