अलीगढ़/प्रमोद कुमार: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भाजपा नेता और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर हमला करने के मामले में भाजपा नेता और समर्थकों के खिलाफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज करवाया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार चल रहे हैं.