BJL MLA Gyan Tiwari Video: सीतापुर में बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने एसडीएम बिसवां की जमकर क्लास लगाई. यहां अजयपुर झील के पट्टे को निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की. आरोप है कि बाहर के ठेकेदार यहां आकर मछली और कछुआ का शिकार करते हैं. मामले में विधायक ने डीएम को पत्र लिखा और तत्काल प्रभाव से पट्टा निरस्त करने को कहा. ये पट्टा मत्स्य विभाग ने किया है. देखें विधायक ने क्या कहा?