Bride Departure in Helicopter in Bulandshahr: बुलंदशहर के खुर्जा में दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर में यानी उड़न खटोले में हुई. खुर्जा की सपना अपने ससुराल हेलीकॉप्टर में पहुंची. दरअसल यहां दूल्हा दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा था. दूल्हा जहांगीरपुर से है, इस अनोखी विदाई को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुरक्षा के लिहाज से दमकल विभाग और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.