Bulandshahr/Mohit Gomat:बुलंदशहर कोतवाली देहात के हीरापुर में हुए गोलीकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियों में देखा जा सकता है कैसे दो पक्षों में हाथा-पाई और धक्का-मुक्की के बीच अचानक एक पक्ष के एक शख्श ने पिस्तौल से फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी टांग खींचकर उसे गिरा लिया और उसपर ईंटों से वार करने लगे. गोलियां लगने से दो लोग घायल हो गए तो वहीं ईंट से दो लोगों के सिर फोड़ दिये गए. हीरापुर की यह घटना 19 अगस्त को रात 11 बजे हुई थी.